शिमला की इस क्रिकेटर ने मैदान पर ऐसी धुंआधार पारी खेली, एक-एक कर टूटे कई रिकॉर्ड

nikita chauhan

Shimla, Himachali Cricketer Nikita Chauhan Scored Double Hundered.

 

शिमला
Himachali Cricketer Nikita Chauhan Scored Double Hundered.

Shimla: शिमला की इस क्रिकेटर ने मैदान पर ऐसी धुंआधार पारी खेली कि एक के बाद एक कई रिकॉर्ड चकनाचूर हो गए। इस बल्लेबाज ने चौकों छक्कों की बौछार कर दी। 24 चौके और छह छक्के लगाने के बाद भी गेंदबाज इसे आउट नहीं कर पाए।

ये रिकॉर्ड कायम किया शिमला की बेटी निकिता चौहान ने। निकिता ने अपनी ऐतिहासिक पारी में ताबड़तोड़ 217 रन बनाए और अंत तक नॉटआउट रही। प्रतियोगिता में ये सबसे ज्यादा स्कोर बना। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हिमाचल ने जम्मू-कश्मीर की टीम को रिकॉर्ड 266 रनों से मात दे दी।

अमृतसर के खालसा कॉलेज में आयोजित की जा रही अंडर-23 महिला इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में निकिता ने अपने बल्ले से जमकर कहर बरपाया। निकिता ने महज 177 गेंदों में 217 रन बनाए। किसी ऑलराउंडर खिलाड़ी का इस टूर्नामेंट में ये रिकॉर्ड प्रदर्शन था।

 

 

निकिता ने 217 रनों के इस व्यक्तिगत स्कोर में 24 चौके और छह छक्के लगाकर धुआंधार बल्लेबाजी की। हिमाचल की किसी महिला खिलाड़ी का ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। कोटखाई की रहने वाली निकिता आलराउंडर खिलाड़ी है। इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में अब तक 360 रन बना लिए हैं।

shimla

एचपीसीए की धर्मशाला अकादमी में कोचिंग लेने वाली निकिता की इस उपलब्धि पर एचपीसीए के उपाध्यक्ष और शिमला जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह एक दिन राष्ट्रीय महिला टीम में स्थान पाएगी और देश का नाम रोशन करेगी। निकिता के पिता सुधीर कुमार ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

**********************************************************************************************

ABOUT US

HimBuds.com is a one-stop-portal for most of the information you seem to be looking for. We cover every aspect, be it Technology, New Product Launches, Fashion & Lifestyle, Digital India, Start-Ups, Business, Career Advice, Motivation, Financial Literacy, Politics, Food Trendz etc.Based out in The Queen of Hills, Shimla we aim at covering all that it relevant & important for you to stay connected with us.Yes, We are accepting quality & unique guest posts.

If you too are interested in writing on any of these topics, feel free to mail us at: [email protected]

 

Comments

comments

Related posts